टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम की कप्तानी मिलने के बाद उनकी लीडरशिप को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। कई लोगों का मानना है कि वह भविष्य में रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कमान संभाल सकते हैं। इसी बीच चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने अय्यर की कप्तानी को लेकर टीम की राय सामने रखी।
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने गुरुवार (25 सितंबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित किया। दुबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब श्रेयस अय्यर की वनडे कप्तानी के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो अगरकर ने साफ कहा कि इंडिया-ए का सेटअप सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों की कप्तानी की क्षमता परखने का बेहतरीन मौका देता है।
अगरकर ने कहा, “हमने अभी तक वनडे कप्तानी पर कोई चर्चा नहीं की है। इस समय फोकस सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम चुनने पर था। श्रेयस सीनियर खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल फ्रेंचाइज़ की भी कप्तानी करते हैं। उन्होंने इंडिया-ए को पहले भी लीड किया है। हम कई खिलाड़ियों में लीडरशिप की क्षमता खोजने की कोशिश कर रहे हैं और इंडिया-ए इसके लिए बेहतर मंच है।”