महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर टूर्नामेंट को जीत के साथ खत्म किया। इस मैच में पहले तो डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकों ने सीएसके को 230 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया और फिर नूर अहमद और अंशुल कम्बोज ने गेंद से कहर बरपाते हुए गुजरात को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इस मैच के दौरान फैंस का मैदान पर तो एंटरटेनमेंट हुआ ही लेकिन साथ ही कमेंट्री में भी आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना ने भरपूर मनोरंजन किया। इसी बीच मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए, पूर्व सीएसके बल्लेबाज सुरेश रैना ने अगले साल टीम के साथ बैटिंग कोच के रूप में जुड़ने का संकेत भी दिया। इस समय सीएसके के बैटिंग कोच की भूमिका माइकल हसी संभाल रहे हैं लेकिन अगले साल रैना ये भूमिका निभा सकते हैं।
हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रैना के बैटिंग कोच बनने के खुलासे के बारे में पूछे जाने पर सीएसके के सहायक गेंदबाजी कोच चुप रहे। मुस्कुराते हुए श्रीधरन श्रीराम ने कहा, "मुझे नहीं पता। मुझे उनसे पूछना होगा कि क्या उन्होंने ऐसा कहा है।"