डेविड विली को वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जानें पर प्रमुख चयनकर्ता एड स्मिथ ने बताई वजह
लंदन, 21 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा है कि तेज गेंदबाज डेविड विली को वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने का फैसला आम सहमति से लिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
लंदन, 21 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा है कि तेज गेंदबाज डेविड विली को वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने का फैसला आम सहमति से लिया गया है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी मेजबानी में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
Trending
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए हरफनमौला खिलाड़ी जोफरा आर्चर और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा जेम्स विंस को भी टीम में जगह दी गई है।
चयनकर्ता प्रमुख स्मिथ ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "यह बहुत ही मुश्किल फैसला था। मुझे लगता है कि हम उस स्थिति में थे जब हमने चयन पैनल के रूप में कप्तान के साथ विचार विमर्श किया था। हमारे पास जितने खिलाड़ी थे, हम उनमें से सबसे अधिक फिट खिलाड़ी को टीम में लेना चाहते थे, इसलिए यह बहुत ही कठिन निर्णय था।"
उन्होंने कहा, "विली, वनडे टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं। यह वास्तव में बहुत ही मुश्किल निर्णय था, लेकिन किसी न किसी को बाहर करना ही पड़ता। डेविड को बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन वह आसानी से टीम में जगह बना सकते हैं। वह वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के योग्य हैं।"