Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस कारण वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप में कर सकती है कमाल, इस दिग्गज को बनाया गया मेंटॉर

17 अप्रैल। अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रामनेरश सरवन इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 17, 2019 • 19:01 PM
इस कारण वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप में कर सकती है कमाल, इस दिग्गज को बनाया गया मेंटॉर Images
इस कारण वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप में कर सकती है कमाल, इस दिग्गज को बनाया गया मेंटॉर Images (Twitter)
Advertisement

17 अप्रैल। अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रामनेरश सरवन इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सरवन अगले महीने होने वाले आयरलैंड दौरे से पहले बारबाडोस में जारी ट्रेनिंग कैम्प में टीम के साथ हैं और बल्लेबाजों के साथ काम कर रहे हैं। 

आयरलैंड दौरे पर वेस्टंडीज को त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है जिसमें मेजबान देश और वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा लेगी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह विश्व कप में टीम के साथ जाएंगे या नहीं।

सरवन ने कहा, "मैं यहां आकर काफी खुश हूं। मुझे जब जिम्मी एडम्स ने फोन किया और दोबारा वेस्टइंडीज क्रिकेट का हिस्सा बनने को कहा तो मैं काफी खुश हुआ। मैं यहां टीम के मेंटॉर के तौर पर आया हूं। मैं टीम के बल्लेबाजों की तकनीक में सुधार करने की कोशिश करूंगा।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement