VIDEO: गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए निकोलस पूरन, लगा 4 मैच का बैन,देखें
13 नवंबर। क्रिकेट जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के दिग्गज निकोलस पूरन गेंद से छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए हैं जिसके कारण उन्हें 4 मैच के लिए आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया है। अफगानिस्तान
13 नवंबर। क्रिकेट जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के दिग्गज निकोलस पूरन गेंद से छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए हैं जिसके कारण उन्हें 4 मैच के लिए आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान निकोलस पूरन गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे। निकोलस पूरन का गेंद से छेड़छाड़ करते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद आईसीसी ने जांच कर यह फैसला लिया है।
Trending
हालांकि निकोलस पूरन पर केवल 4 मैच का बैन लगा है ऐसे में उनके लिए यह राहत की बात है। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ और वॉर्नर जब गेंद से छेड़छाड़ की रणनीति करते हुए पकड़े गए थे तो उन सभी को 1 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था।
JUST IN: West Indies' Nicholas Pooran suspended for four games for 'changing the condition of the ball' in the 3rd ODI v Afghanistan #Breaking pic.twitter.com/RrojxyWwaB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 13, 2019
Hmm... #MeninMaroon #AFGvWI #AfgvsWI #WIvAFG @ACBofficials @windiescricket pic.twitter.com/my9MNjTkQI
— Paulami Chakraborty (@Polotwitts) November 11, 2019