1 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑफ स्पिनर एशले नर्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी20 मैच जनवरी 2015 में खेला था। उन्हें सैम्युल बद्री की जगह टीम में शामिल किया गया है।
बद्री अपनी प्रतिबद्धताओं के चलते सिलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे। इसके अलावा बाकी वही टीम है भारत के खिलाफ जुलाई में हुए एकमात्र टी20 इंटनरेशनल मैच में थी।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
भारत के खिलाफ जुलाई में हुए टी20 इंटरनेशनल मैच से क्रिस गेल ने भी टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी की थी। उनके आने से टीम बहुत मजबूत हुई है। गेल ने इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया है। इसके अलावा टीम में सुनील नारायण औऱ काइरोन पोलार्ड हैं जिनके पास टी20 क्रिकेट का बहुत अनुभव है।