12 साल बाद भारत में लौटेगा महिला वनडे वर्ल्ड कप, बेंगलुरु में होगा ओपनिंग मैच 30 सितंबर को
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। भारत और श्रीलंका मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

12 साल बाद भारत में लौटेगा महिला वनडे वर्ल्ड कप, बेंगलुरु में होगा ओपनिंग मैच 30 सितंबर को (Image Source: X)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। भारत और श्रीलंका मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, जबकि फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा। भारत ओपनिंग मैच खेलेगा और हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी कर सकती हैं।
भारत ओपनिंग मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेलेगा। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा।
इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान। अब तक सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया रही है, जिसने 12 में से 7 बार खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड 4 बार और न्यूजीलैंड 1 बार चैंपियन बना है। भारतीय महिला टीम अब तक दो बार (2005 और 2017) फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। इस बार अपने घर में फैंस के सामने टीम इंडिया खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
ऐसा माना जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। टीम इंडिया की तैयारी भी ज़ोरों पर है जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर 3 वनडे खेले जाएंगे और फिर सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में तीन मुकाबले होंगे।
पहले ऐसी खबरें थीं कि मोहाली के पास मुल्लांपुर स्टेडियम को भी मेज़बानी मिलेगी और फाइनल वहीं होगा, लेकिन आईसीसी की आधिकारिक लिस्ट में इस स्टेडियम का नाम नहीं है। अब सबकी निगाहें इसी पर हैं कि क्या 'वुमेन इन ब्लू' इस बार अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रच पाएंगी या नहीं।
इसके अलावा ICC ने ये भी ऐलान किया कि 2026 में होने वाला महिला T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड होस्ट करेगा। उसका पहला मैच 12 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi