वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के छठे मैच में इंग्लैंड ने गेंदबाजों के दम पर बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपनी शुरुआत की। वहीं बांग्लादेश की दो मैचों में ये पहली हार है। छठा मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 118 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 41(40) रन डेनियल व्याट-हॉज के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए। मैया बाउचियर ने 23(18) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके जड़ दिए। व्याट-हॉज और बाउचियर ने पहले विकेट के लिए 48(40) रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। एमी जोन्स 16 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रही। फाहिमा खातून, रितु मोनी और नाहिदा अख्तर ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके। राबेया खान एक विकेट चटकाने में कामयाब रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन शोभना मोस्तरी ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। कप्तान निगार सुल्ताना ने 20 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। मोस्तरी और सुल्ताना ने तीसरे विकेट के लिए 35(44) रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिन्से स्मिथ और शार्लोट डीन ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट नेट साइवर-ब्रंट और सारा ग्लेन को मिला।