एडीलेड, 08 फरवरी (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप के ठीक पहले आज खेले गए अभ्यास मुकाबले में अस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 112 रन से रौंद दिया। अस्ट्रेलियाई जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के सामने टीम इंडिया के गेंदबाज निरीह नजर आये ।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वॉर्नर ने 83 गेंदों पर 104 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी जबकि बाद में मैक्सवेल ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 57 गेंदों पर 122 रन की तूफानी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हालांकि 48.2 ओवरों में सभी दस विकेट गंवा दिये लेकिन दो शतकीय पारियों की मदद से उसने 371 रन का विशाल स्कोर भी खडा किया। भारतीय बल्लेबाज फिर से नहीं चल पाये. शिखर धवन (59) ने फार्म में लौटने की झलक दिखायी जबकि अंजिक्य रहाणे : 66 : ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. अंबाती रायुडु (53) ने आखिर में कुछ बडे शॉट खेले लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम 45.1 ओवर में 265 रन पर ढेर हो गयी. इस मैच में दोनों टीमें सभी 15 खिलाड़ी उतार सकती थी लेकिन बल्लेबाजी या गेंदबाजी 11 खिलाड़ी ही कर पाये।
स्कोर कार्ड : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत के लिये 14 फरवरी से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप से पहले गेंदबाजी बड़ी चिंता बनी हुई है लेकिन शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाजों का नहीं चल पाने से उसकी स्थिति और नाजुक हो गयी है। रोहित शर्मा (आठ) ने फिटनेस परीक्षण पास करने के बाद पहला मैच खेला लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये और जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर कट करने के प्रयास में आउट हो गये। धवन ने क्रीज पर कदम जमाने में पर्याप्त समय लगाया, लेकिन उनका साथ देने के लिये क्रीज पर उतरे विराट कोहली (18) एक दो अच्छे शॉट खेलने के बाद मिशेल स्टार्क की गेंद विकेटों पर खेल गये। धवन और रहाणे ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 15.3 ओवर में 104 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद भारत ने 27 रन के अंदर इन दोनों के अलावा सुरेश रैना (नौ) कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (शून्य) और स्टुअर्ट बिन्नी (पांच) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर सात विकेट पर 185 रन हो गया।