World Cup 2023: मोहम्म्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत को ये शानदार जीत दिलाने में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 9.5 ओवरों में 5.80 के इकॉनमी रेट से रन खर्चते हुए 7 विकेट अपने नाम किये।
शमी का ये इस वर्ल्ड कप में तीसरा 5 विकेट हॉल है और वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथा है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान शमी ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किये जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।
Trending
वनडे इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
Records of Shami today:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
- Best bowling figures by an Indian in ODI history.
- Most wickets by an Indian in a World Cup edition.
- Most five wicket haul in World Cups.
- Best bowling figure by an Indian in World Cups.
- Fastest 50 wickets in World Cups. pic.twitter.com/e5UWdWvI67
वर्ल्ड कप एडिशन में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट (23)
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक पांच विकेट (4)
वर्ल्ड कप में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का आंकड़ा
वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ 50 विकेट (17 पारियों में 54 विकेट)
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 113 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनका 50वां वनडे शतक है।
विराट के अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद में 4 चौको और 8 छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली। विराट और श्रेयस ने 163 (128) रन की शतकीय साझेदारी की। शुभमन गिल ने 66 गेंद 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट एक विकेट लेने में सफल रहे।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 48.5 ओवरों में 327 के स्कोर पर ऑलआउट गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 134(119), केन विलियमसन ने 69(73) और ग्लेन फिलिप्स ने 69(73) रन की पारियां खेली। मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।