आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत को ये शानदार जीत दिलाने में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 9.5 ओवरों में 5.80 के इकॉनमी रेट से रन खर्चते हुए 7 विकेट अपने नाम किये।
शमी का ये इस वर्ल्ड कप में तीसरा 5 विकेट हॉल है और वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथा है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान शमी ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किये जिसके बारे में हम आपको बताएंगे।
वनडे इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
Records of Shami today:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
- Best bowling figures by an Indian in ODI history.
- Most wickets by an Indian in a World Cup edition.
- Most five wicket haul in World Cups.
- Best bowling figure by an Indian in World Cups.
- Fastest 50 wickets in World Cups. pic.twitter.com/e5UWdWvI67