इंडियन टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपने शुरुआती सातों ही मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक फैन के सवाल का जवाब देते नजर आए हैं। दरअसल, यहां फैन ने हिटमैन से पूछा था कि 'वर्ल्ड कप अपना ही ना?' जिस पर रोहित ने रिएक्श दिया।
वायरल वीडियो में भारतीय टीम एयरपोर्ट में जाती नजर आ रही है जहां जैसे ही हिटमैन सामने आते हैं तभी ही एक फैन उन्हें सवाल करते हुए वर्ल्ड कप अपना है ना? पूछता है। यहां रोहित हां या ना में जवाब नहीं देते, लेकिन अभी इसमें वक्त है ये कहकर आगे निकल जाते हैं।
Indian Cricket TeamShubman Gill, Virat Kohli, Rohit Sharma, Ishan Kishan, Mohammed Siraj, Shreyas Iyer, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Ishan Kishan, Ravindra Jadeja, KL Rahul, R Ashwin and more! Scenes at the airport as Team India boys in blue fly out of Mumbai pic.twitter.com/rDLT0Q9fvK
— Voompla (@voompla) November 3, 2023
हिटमैन का यही अंदाज और जवाब अब फैंस को पसंद आ रही है जिस वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित के जवाब से यह भी झलक रहा है कि भले ही इंडियन टीम अच्छी फॉर्म में है, लेकिन इसके बावजूद उनमें ओवर कॉन्फिडेंस नहीं है जो कि एक अच्छे साइन हैं।