WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश के बाद अब आज के खेल को रद्द करने की ऑफिशियल पुष्टि हो चुकी है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।
वहीं अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो दूसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय यानी भारतीय समय के अनुसार 3 बजे दोपहर से ही शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होना था लेकिन साउथम्पटन में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। आखिरकार मैच ऑफिशियल को पहले दिन के खेल को रद्द घोषित करना पड़ा।
पहले दिन बारिश इतना हावी रही की आज टॉस तक ना हो सका। हालांकि इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार दूसरे दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। वहीं इस टेस्ट मैच के पांचवे दिन जमकर बारिश हो सकती है।
UPDATE - Unfortunately, play on Day 1 has been called off due to rains. 10.30 AM local time start tomorrow.#WTC21
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021