WTC Points Table 2022 :ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 182 के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी अफ्रीका हार जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की एंट्री लगभग पक्की हो जाएगी क्योंकि फिर भारत को ऑस्ट्रेलिया को घर पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में किसी भी अंतर से सिर्फ हराना होगा।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैच में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। इस समय अगर अंक तालिका की बात करें तो दूसरे टेस्ट में हारकर अफ्रीकी टीम 50 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ अपनी स्थिति पहले स्थान पर और मज़बूत कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में 132 अंक और 78.57 जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर काबिज है।
अगर दूसरे स्थान पर काबिज भारत की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम ने भी फाइनल की तरफ अपनी राह को और आसान बना लिया है और दूसरे स्थान पर भारत की स्थिति अब औऱ भी मजबूत हो गई है। इस समय भारत 58.93 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।