भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस टेस्ट में भारतीय टीम के लिए कई सारे पॉज़ीटिव्स निकलकर सामने आए फिर चाहे वो शुभमन गिल या चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाज़ी हो या फिर कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन हो।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ इस जीत के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली नजर आ रही थी लेकिन भारत की जीत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की हार ने भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है।
इस जीत से भारत के प्रतिशत अंकों में सुधार हुआ है और उनके प्रतिशत अंक अब 55.77 हो गए हैं, जो पहले 52.08 थे। दूसरी ओर, बांग्लादेश पहले ही दौड़ से बाहर हो चुका है और वो 12.12 प्रतिशत अंकों के साथ सबसे नीचे (नौवें) स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया 75% अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 54.07% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है। गाबा में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करके भारत की स्थिति को और मज़बूत कर दिया है।