Joe Burns ()
मेलबर्न/नई दिल्ली, 23 दिसंबर (CRICKETNMORE) । क्वींसलैंड के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा है कि भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने जाने पर वह जो बर्न्स को शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करते देखना चाहेंगे।
लॉ ने कहा, ‘‘मैं उसे शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं।’’ बर्न्स ने टीम में चोटिल मिशेल मार्श की जगह ली है।
लॉ ने एक समाचार पत्र से कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता कि वह बैठकर बल्लेबाजी की बारी आने का इंतजार करता रहे। मैं चाहता हूं कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 12 महीने में उसके खेल में काफी निखार आया है और वह परिपक्व हुआ है।’’