WPL 2023: Hayley Matthews leads Mumbai’s bowling show to bowl out Bangalo (Image Source: IANS)
मुंबई, 6 मार्च ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 156 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी 18.4 ओवर में 155 रन सिमट गई। टीम की ओर से ऋचा घोष (28) और कप्तान स्मृति मंधाना (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
मुंबई की ओर से हेले मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, सायका इशक और अमेरिया केर ने दो-दो विकेट झटके, जबकि नट साइवर-ब्रंट और पूजा वस्त्रेकर ने एक-एक विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।
मुंबई, 6 मार्च ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 156 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी 18.4 ओवर में 155 रन सिमट गई। टीम की ओर से ऋचा घोष (28) और कप्तान स्मृति मंधाना (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।