WPL 2023: Lanning's 70; Jonassen, Jemimah cameos power Delhi Capitals to 211/4 against UP Warriorz (Image Source: IANS)
मुंबई, 7 मार्च कप्तान मेग लैनिंग (70), जेस जोनासन (42 नाबाद) और जेमिमाह रोड्रिग्स (34 नाबाद) की तेज तर्रार पारी की बदौलत ने दिल्ली कैपिटल्स ने यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग 2023 (डब्ल्यूपीएल) के मैच में यूपी वारियर्ज को 212 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 211 रन बनाए।
यूपी वारियर्ज की ओर से शबनीम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहलिया मैक्ग्रा और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 62 रन बनाए। इसके बाद, टीम को 6.3 ओवर में पहला झटका लगा, जब शेफाली वर्मा (17) तालिया का शिकार बनीं। इसके बाद, तो दिल्ली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।