वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और एलिस कैप्सी (Alice Capsey) की शानदार पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली मुंबई के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी। आरसीबी की तरफ से ऋचा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।
आरसीबी को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे और दिल्ली के लिए आखिरी ओवर करने जेस जोनासेन आयी। ऋचा ने उनके ओवर में 6 0 W1 2 6 सहित 15 रन बना लिए थे। आरसीबी को आखिरी गेंद पर 2 रन पर चाहिए थे लेकिन वो रन आउट हो गयी। हार के बाद वो काफी निराश दिखाई दी। अगर वो रन लेने के बीच में थोड़ा झिझकी अगर वो तेज बिना झिझकती नहीं तो एक रन हो जाता और मैच सुपर ओवर में जाता।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 58(36) रन जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा एलिस कैप्सी ने 48(32) रन की पारी खेली। कैप्सी ने अपनी इस पारी में 8 चौके जड़े। जेमिमा और एलिस ने तीसरे विकेट के लिए 97 (62) रन की साझेदारी निभाई।