Cricket Image for VIDEO : साहा के छक्के ने लूटी महफिल, उनादकट को याद रहेगा ये 83 मीटर का 'चांटा' (Image Source: Google)
कप्तान संजू सैमसन (82) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 165 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में हैदराबाद ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही 50 रन ठोक डाले।
इस दौरान हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों रिद्धिमान साहा और जेसन रॉय ने जमकर चौकों छक्कों की बारिश की। इन दोनों की साझेदारी के दौरान एक छक्का ऐसा भी था जिसे बार-बार देखने के बाद भी दिल नहीं भरेगा और ये साहा के बल्ले से निकला था।
साहा ने ये छक्का हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मारा। ये ओवर आईपीएल के दूसरे हाफ में अपना पहला मैच खेल रहे जयदेव उनादकट डाल रहे थे। साहा ने उनादकट के दूसरे ओवर की पहली ही शॉर्ट गेंद पर ऐसा चांटा लगाया कि गेंद 83 मीटर दूर जाकर गिरी।