Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : साहा के छक्के ने लूटी महफिल, उनादकट को याद रहेगा ये 83 मीटर का 'चांटा'

कप्तान संजू सैमसन (82) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 165 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में हैदराबाद ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 27, 2021 • 22:45 PM
Cricket Image for VIDEO : साहा के छक्के ने लूटी महफिल, उनादकट को याद रहेगा ये 83 मीटर का 'चांटा'
Cricket Image for VIDEO : साहा के छक्के ने लूटी महफिल, उनादकट को याद रहेगा ये 83 मीटर का 'चांटा' (Image Source: Google)
Advertisement

कप्तान संजू सैमसन (82) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 165 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में हैदराबाद ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही 50 रन ठोक डाले।

इस दौरान हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों रिद्धिमान साहा और जेसन रॉय ने जमकर चौकों छक्कों की बारिश की। इन दोनों की साझेदारी के दौरान एक छक्का ऐसा भी था जिसे बार-बार देखने के बाद भी दिल नहीं भरेगा और ये साहा के बल्ले से निकला था।

Trending


साहा ने ये छक्का हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मारा। ये ओवर आईपीएल के दूसरे हाफ में अपना पहला मैच खेल रहे जयदेव उनादकट डाल रहे थे। साहा ने उनादकट के दूसरे ओवर की पहली ही शॉर्ट गेंद पर ऐसा चांटा लगाया कि गेंद 83 मीटर दूर जाकर गिरी।

साहा का छक्का देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

साहा का ये छक्का देखकर डगआउट में बैठे साथी खिलाड़ी भी तालियां बजाने लगे और देखते ही देखते स्टेडियम में जोश का संचार हो गया। हालांकि, साहा 18 ही रन बना पाए और महिपाल लोमरोर की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement