Advertisement

'क्या आप जानते हैं अखबारों में मेरे बारे में गलत खबरें छपी, कैच कोई और छोड़ता वो फोटो मेरी लगाते थे'

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) इंटरव्यू कांड के बाद से ही काफी सुर्खियों में हैं, सभी फैंस और उनके साथी खिलाड़ी लगातार ही साहा से उस पत्रकार का नाम उजागर करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'क्या आप जानते हैं अखबारों में मेरे बारे में गलत खबरें छपी, कैच कोई और छोड़ता वो फ
Cricket Image for 'क्या आप जानते हैं अखबारों में मेरे बारे में गलत खबरें छपी, कैच कोई और छोड़ता वो फ (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 24, 2022 • 11:21 AM

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) इंटरव्यू कांड के बाद से ही काफी सुर्खियों में हैं, सभी फैंस और उनके साथी खिलाड़ी लगातार ही साहा से उस पत्रकार का नाम उजागर करने की मांग कर रहे हैं, जिसने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। इसी बीच अब भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने भी अपनी आपबीती जगजाहिर की है और खुलासा करते हुए बताया है कैसे मीडिया ने उन्हें अपना शिकार बनाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 24, 2022 • 11:21 AM

जी हां, हम बात करें है इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैयद किरमानी (Syed Kirmani) की। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जो कुछ रिद्धिमान साहा के साथ हुआ वैसा ही कुछ उनके करियर के दौरान भी हुआ था। मीडिया उनके बारे में गलत खबरें छापता था और किसी दूसरे खिलाड़ी के कैच ड्रॉप करने पर भी उनकी ही तस्वीर को प्रकाशित किया जाता था।

Trending

किरमानी ने कहा, 'मुझे पता नहीं, मैं उस समय अपने करियर के पिक पर था। फिर भी मुझे बिना किसी गलती के टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों से बाहर निकाल दिया गया। मेरे आस-पास कोई कॉम्पिटिशन नहीं था। मैंने 88 टेस्ट मैच खेले और कई मौकों पर भारतीय टीम को वनडे में जीत दिलाई।' उन्होने अपना दर्द बयां करते हुए आगे कहा, 'क्या आप जानते हैं अखबारों में मेरे बारे में गलत खबरें छपी कि मैं खराब प्रदर्शन कर रहा हूं। स्लिप में कैच कोई और छोड़ता पर मीडिया मेरी तस्वीर छाप देती और ये दिखाते कि किरमानी ने एक कैच छोड़ा या स्टंपिंक मिस कर दी।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि 72 साल के सैयद किरमानी ने भारत टीम के लिए 88 टेस्ट मैच में 2759 रन बनाए थे, वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 49 मैच की 31 पारियों में खेलते हुए 373 रन ही बनाए। किरमानी 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे थे।

Advertisement

Advertisement