WTC 2023-25 Points Table: बांग्लादेश ने मंगलवार (3 सितंबर) को पाकिस्तान को दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की और यह पहली बार है जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती है। बता दें कि पाकिस्तान को पहले मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
एतेहासिक जीत के साथ बांग्लादेश टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। छह मैच में तीन जीत के साथ बांग्लादेश का पॉइंट्स प्रतिशत 45.83%.और टीम टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का संघर्ष जारी है। पाक टीम टेबल में आठवें नंबर पर बनी हुई है, उसको सात मैच में सिर्फ दो जीत मिली हैं और पॉइंट्स प्रतिशत 19.05% है।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के साथ इंग्लैंड को भी फायदा हुआ है। 15 मैच में आठ जीत के साथ टीम का पॉइंट्स प्रतिशत 45%. है औऱ टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।