टीम इंडिया को 2 जीत से भी WTC Points Table में नहीं हुआ फायदा,अभी भी श्रीलंका से पीछे (Image Source: BCCI)
ICC WTC 2025-2027 Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज 2-2 पर ड्रॉ होने के बाद शुभमन गिल ने बतौर कप्तान घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के साथ शुरूआत की। भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया। इससे पहले पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में और कुलदीप यादव ने दोनों पारियों में कमाल दिखाया। रविंद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारत की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल का हाल