Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC Final में हार के बाद रोहित शर्मा का गुस्सा फूटा, इस पर फोड़ा ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार का ठिकरा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन के विशाल अंतर से मात दे दी।

Advertisement
WTC Final में हार के बाद रोहित शर्मा का गुस्सा फूटा, इस पर फोड़ा ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार का ठि
WTC Final में हार के बाद रोहित शर्मा का गुस्सा फूटा, इस पर फोड़ा ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार का ठि (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 11, 2023 • 05:48 PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन के विशाल अंतर से मात दे दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन गयी जिसने आईसीसी के सारे खिताब अपने नाम कर लिया। भारत अपनी दूसरी पारी में 3.3 ओवरों में 234 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच हारने के बाद उन्होंने कहा कि हेड और स्मिथ की पारियों ने मैच हमसे दूर कर दिया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 11, 2023 • 05:48 PM

मैच हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, "मुझे लगा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की, उन परिस्थितियों में उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारा। हमने पहले सेशन में अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे खुद को निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा। हेड आए और स्टीवन स्मिथ के साथ वास्तव में अच्छा खेला। इसने हमें थोड़ा सा सतर्क कर दिया। हमें पता था कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हम अंत तक लड़े। हमने ढेर सारी बातें कीं। हमने कसी हुई लाइन में गेंदबाजी करने की बात की। लेकिन यह कारगर नहीं हुआ। ऐसी चीजें हो सकती हैं।"

Trending

उन्होंने आगे कहा कि, "हमने उन चार सालों में कड़ी मेहनत की है। ईमानदारी से दो फाइनल खेलना हमारे लिए एक अच्छी उपलब्धि है। लेकिन हम भी एक मील आगे जाना चाहेंगे। यहां आने के लिए पिछले दो वर्षों में हमने जो कुछ किया है, आप उसका श्रेय नहीं ले सकते। पूरी यूनिट की ओर से शानदार प्रयास। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम आगे नहीं बढ़ सके और फाइनल नहीं जीत सके लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे और संघर्ष करेंगे। (क्राउड को लेकर) यह शानदार रहा है। वे समय से पीछे हो गए हैं। मैं उनमें से हर एक को धन्यवाद देना चाहता हूं। वे हर रन और हर विकेट के लिए चीयर कर रहे थे।

भारत अपनी दूसरी पारी में 63.3 ओवरों में 234 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 78 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 108 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली।

Also Read: Live Scorecard

रहाणे और रोहित ने 86 (157) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 60 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर नाथन लियोन ने अपने नाम किये। वहीं तीन विकेट तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड लेने में सफल रहे। इसके अलावा मिचेल स्टार्क 2 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं एक विकेट कप्तान पैट कमिंस ने चटकाया। 

Advertisement

Advertisement