वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के अर्धशतक की मदद से पहले दिन स्टंप्स तक 85 ओवर में 3 विकेट 327 रन बना लिए है। इस समय वो मजबूत स्थिति में पहुंच गए है। वहीं अगर भारत को ओवल में खेले जा रहे इस फाइनल में वापसी करनी है तो कल जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे। इस फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा आये। हालांकि इस साल अच्छी गेंदबाजी कर रहे सिराज ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर उस्मान को 0 के स्कोर पर विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मार्नस लाबुशेन आये। दोनों बल्लेबाजों ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। पारी का 15वां ओवर करने आये उमेश यादव के ओवर में वॉर्नर ने 4 चौके जड़े और ऑस्ट्रलिया का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट खोकर 54 रन हो गया।
वॉर्नर ने लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 (108) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने 22वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर को आउट करते हुए किया। वॉर्नर ने 60 गेंद में 8 चौको की मदद से 43 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर स्टीव स्मिथ आये। वहीं कुछ देर बाद लंच ब्रेक हो गया। पहले सेशन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में 2 विकेट खोकर 73 रन बना लिए थे। लंच ब्रेक के समय लाबुशेन 61 गेंद में 3 चौको की मदद से 26 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं स्मिथ 2(7) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। भारत की तरफ से एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मिला।