लंदन के ओवल में शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का आउट होना विवादस्पद रहा। गली में खड़े कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अपने राइट में एक हाथ से शानदार कैच लपका लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद साफ़ जमीन पर लग रही थी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी इस कैच को वैध करार दिया और गिल की पारी का अंत हो गया। हालांकि थर्ड अंपायर थोड़ा समय ले सकते थे। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना था कि ग्रीन ने कैच लेते समय गेंद को जमीन पर लगा दिया था। भारत इस मैच में 444 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है।
पारी का आठवां ओवर करने आये स्कॉट बोलैंड ने आठवें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के पास गुड लेंथ पर डाली और गिल गेंद को डिफेंड करने के लिए आगे आये। हालांकि गेंद थोड़ा सा उछाल लेते हुए बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गली में खड़े ग्रीन के पास गयी। वहीं ग्रीन ने अपने राइट साइड कि और एक हाथ से शानदार कैच लपका।
Such a shameful act - Cameron Green & Aus - Grow up and Live up to Sportsmanship!
— CA. Ankit | BEING GOOD (@CAAnkitMaheshwr) June 10, 2023
What's 3rd umpire ha done ?
Ball clearly touched the ground and hand was not below it. #WTCFinal #INDvsAUS @ICC @BCCI @ShubmanGill pic.twitter.com/NL2B1Hb8tD
ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस गैफने और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने फिर कैच को थर्ड-अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के पास भेजा, जिन्होंने कई रिप्ले के बाद कैच को क्लीन करार दिया। हालांकि, लाइव विजुअल्स में साफ़ दिख रहा था कि गेंद जमीन पर लगी है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी यही कहना था। थर्ड अंपायर ने इस कैच को ज़ूम करके देखते तो शायद अच्छा होता।