साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए हैं। हालांकि, लंच के बाद एक अजीबोगरीब घटना भी देखने को मिली जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
इससे पहले भारतीय ओपनर्स ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन लंच तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने दोनो ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी काफी संघर्ष करने के बाद सिर्फ 8 रन ही बना सके। हालांकि, कप्तान विराट कोहली विकेट पर टिके हुए हैं मगर इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब विराट कोहली भी काफी निराश दिखे।
दरअसल, भारतीय पारी का 41वां ओवर ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद लेग स्टंप पर कोहली के बल्ले के पास से गुजरते हुए विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के दस्तानों में चली गई। बोल्ट को लगा कि गेंद कोहली के बल्ले को छूकर गई है और पूरी न्यूज़ीलैंड की टीम अपील करने लगी लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया।