WTC Final: न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ठीक पहले इंग्लैंड को उसी के घर में हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने 1999 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। 22 साल के के बाद मिली इस जीत से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और फैंस को काफी खुश देखा गया।
इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और टॉम ब्लंडल को हाथों में शराब लेकर फैंस के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और टॉम ब्लंडल तीनों ही खिलाड़ी बालकनी से ही खड़े होकर फैंस का अभिवादन कर रहे थे वहीं फैंस भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का जमकर उत्साह बढ़ा रही थे।
दो मैचों की श्रृंखला को न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 से जीता है। जहां पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था वहीं दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी जीत की कगार पर थी लेकिन बारिश ने उनका खेल बिगाड़ दिया था।
#WTCFinals #NewZealandCricket pic.twitter.com/h2z0DUHcrG
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 13, 2021