WTC Final -Team India players wear black armbands in memory of Milkha Singh (Image Source: Google)
पहला दिन बारिश में धुलने के बाद आखिरकार आज(19 जून) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ जहां कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी है। कारण यह है कि कल रात 11:30 बजे भारत के सर्वश्रेष्ठ धावक तथा फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद हार गए और उनका निधन शुक्रवार की रात को हो गया।
इस बात को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया और लिखा," टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मिल्खा सिंह की याद में अपने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी है जिनका कोरोना के कारण निधन हो गया।"
#TeamIndia is wearing black armbands in remembrance of Milkha Singhji, who passed away due to COVID-19. #WTC21
— BCCI (@BCCI) June 19, 2021