साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। ये फाइनल मुकाबला लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स स्टेडियम में होने वाला है। टेम्बा बावुमा की टीम पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी। वहीं, पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका की टीम तीन दशक से बिना किसी बड़ी आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहती है। साउथ अफ्रीका ने इस चक्र में शानदार फॉर्म दिखाया है, पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की शानदार सीरीज जीत की बदौलत WTC स्टैंडिंग में टीम ने टॉप पर फिनिश किया है। इस जीत ने उनकी लगातार सातवीं टेस्ट जीत दर्ज की।
ये फाइनल मैच 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा, जिसमें 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है। मैच रोमांचक होने वाला है, जिसमें दोनों टीमें ICC की टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी को हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी। हालांकि, इस बड़े मैच से पहले फैंस के मन में एक सवाल ये घूम रहा है कि अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, या ये मैच ड्रॉ या टाई पर समाप्त हुआ तो विनर कौन होगा?