श्रीलंका ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पर पारी और 154 रनों की शानदार जीत दर्ज के ना सिर्फ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली बल्कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी उथल पुथल मचा दी। अब श्रीलंका की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उनके अच्छे प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
WTC 2023-25 चक्र में नौ मैचों में अपनी पांचवीं जीत के साथ, श्रीलंका ने अपने अंक प्रतिशत (PCT) को 50 से 55.55 प्रतिशत तक बेहतर कर लिया है। इस बीच, कीवी टीम चौथे स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर आ गई, जो इंग्लैंड, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका से भी पीछे है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें सबसे खराब अंक प्रतिशत के साथ अंतिम दो स्थानों पर हैं।
दो बार के फाइनलिस्ट भारत और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 71.67 और 62.50 के PCT के साथ WTC स्टैंडिंग में सबसे आगे हैं। भारतीय टीम इस समय कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है लेकिन बारिश के चलते दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिसके चलते अब ये टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है और अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो भारत अपने PCT को 68.18 पर गिरते हुए देख सकता है।
WTC POINTS TABLE:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2024
- Sri Lanka at No.3 with 55.56%. pic.twitter.com/ySfXVyt3Mq