Advertisement

'रोमन रेन्स तोड़ देंगे एमएस धोनी के रिकॉर्ड', WWE से आया सनसनीखेज़ बयान

एमएस धोनी बेशक सोशल मीडिया से दूर रहते हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से वो लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। अब WWE के एक दिग्गज ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से माही छाए हुए हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'रोमन रेन्स तोड़ देंगे एमएस धोनी के रिकॉर्ड', WWE से आया सनसनीखेज़ बयान
Cricket Image for 'रोमन रेन्स तोड़ देंगे एमएस धोनी के रिकॉर्ड', WWE से आया सनसनीखेज़ बयान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 12, 2022 • 03:25 PM

हम सब जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया से कितनी दूरी बनाकर रखते हैं लेकिन इस दूरी के बावजूद कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते वो लाइमलाइट में आ जाते है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) की तरफ से एक बयान आया है जिसके चलते माही सुर्खियों में आ गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 12, 2022 • 03:25 PM

हेमन का ये बयान धोनी के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आने वाला है। पॉल हेमन का मानना है कि धोनी के क्रिकेट रिकॉर्ड्स को WWE सुपरस्टार और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेन्स तोड़ देंगे। दरअसल, हुआ ये कि हेमन 11 सिंतबर, 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे थे और उनके इस खास दिन पर Times Now ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पुरानी न्यूज शेयर की जिसमें पॉल हेमन ने आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) को लेकर एक संदेश दिया था और मज़े की बात ये थी कि इस मैसेज में भी माही का जिक्र था। 

Trending

हुआ ये कि साल 2019 में आईसीसी ने पॉल हेमन के आइकॉनिक डायलॉग का इस्तेमाल करके महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की थी जिसके बाद हेमन ने ट्वीट करके आईसीसी से उनका डायलॉग इस्तेमाल करने के लिए रॉयल्टी की मांग की थी। अब अपने जन्मदिन के मौके पर जब पॉल हेमन ने Times Now के इस थ्रो-बैक ट्वीट को देखा तो एक बार फिर वो खुद को जवाब देने से ना रोक पाए और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कुछ ऐसा कह दिया जिसमें एक बार फिर धोनी का जिक्र आ गया।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हेमन ने लिखा, "मेरे ट्राइबल चीफ रोमन रेन्स क्रिकेट फील्ड पर महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड्स को तोड़ देंगे और ये कुछ ऐसा है जिसे सभी लोगों को अकनॉलेज करना चाहिए।"

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

हेमन का ये बयान देखकर सोशल मीडिया पर फैंस रेन्स और हेमन को ट्रोल कर रहे हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से छाए हुए हैं। क्योंकि धोनी सोशल मीडिया पर लगभग ना के बराबर एक्टिव रहते हैं इसलिए पॉल हेमन को उनके इस बयान  का जवाब मिलना मुश्किल है।

Advertisement

Advertisement