हम सब जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया से कितनी दूरी बनाकर रखते हैं लेकिन इस दूरी के बावजूद कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते वो लाइमलाइट में आ जाते है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) की तरफ से एक बयान आया है जिसके चलते माही सुर्खियों में आ गए हैं।
हेमन का ये बयान धोनी के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आने वाला है। पॉल हेमन का मानना है कि धोनी के क्रिकेट रिकॉर्ड्स को WWE सुपरस्टार और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेन्स तोड़ देंगे। दरअसल, हुआ ये कि हेमन 11 सिंतबर, 2022 को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे थे और उनके इस खास दिन पर Times Now ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पुरानी न्यूज शेयर की जिसमें पॉल हेमन ने आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) को लेकर एक संदेश दिया था और मज़े की बात ये थी कि इस मैसेज में भी माही का जिक्र था।
हुआ ये कि साल 2019 में आईसीसी ने पॉल हेमन के आइकॉनिक डायलॉग का इस्तेमाल करके महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की थी जिसके बाद हेमन ने ट्वीट करके आईसीसी से उनका डायलॉग इस्तेमाल करने के लिए रॉयल्टी की मांग की थी। अब अपने जन्मदिन के मौके पर जब पॉल हेमन ने Times Now के इस थ्रो-बैक ट्वीट को देखा तो एक बार फिर वो खुद को जवाब देने से ना रोक पाए और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कुछ ऐसा कह दिया जिसमें एक बार फिर धोनी का जिक्र आ गया।
