Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन गेंदबाज बना 'बढ़ई', खेल चुका है 2015 का वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2015 का विश्व कप खेलने वाले स्पिन गेंदबाज जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। 38 साल के डोहर्टी जीवन यापन करने के लिए बढ़ई यानी कारपेंटर का काम सीख रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 22, 2021 • 10:52 AM
Cricket Image for Xavier Doherty Building His Future With An Apprenticeship In Carpentry
Cricket Image for Xavier Doherty Building His Future With An Apprenticeship In Carpentry (Image Source: Twitter)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2015 का विश्व कप खेलने वाले स्पिन गेंदबाज जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। 38 साल के डोहर्टी को जीवन यापन करने के लिए बढ़ई यानी कारपेंटर का काम सीखना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने जेवियर डोहर्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बढ़ई का काम करते हुए नजर आ रहे हैं।

जेवियर डोहर्टी ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा, 'जब क्रिकेट करियर खत्म हो जाता है तब आपको पता नहीं चलता कि अब पैसे कैसे आएंगे। दिमाग में हर वक्त बातें चलती हैं कि अब आगे क्या होगा। जिंदगी कैसी रहेगी और कैसे कटेगी। प्लेयर डवलपमेंट मैनेजर्स के होने से आपको आगे का रास्ता मिलता है।'

Trending


जेवियर डोहर्टी ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की ट्रांजिशन मैनेजर कार्ला ने फोन पर बातचीत करने के साथ ही मेरी मदद की। इसके अलावा आगे की पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसे भी मिले। मुझे आर्थिक मदद मिली और मेरा खर्चा भी कुछ कम हो गया है।'

जेवियर डोहर्टी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 60 वनडे मैच और 11 टी20 मैचों खेले हैं। जेवियर डोहर्टी ने टेस्ट में 7 विकेट, वनडे मैचों में 55 विकेट और टी20 मैचों में 10 विकेट लिए थे। जेवियर डोहर्टी ने 2017 में संन्यास की घोषणा कर दी थी।


Cricket Scorecard

Advertisement