Advertisement

गुजरात के लिए विलेन बनने से पहले, यश दयाल ने पकड़ा था ये गज़ब का कैच

केकेआर के खिलाफ मैच में बेशक गुजरात की हार का कारण यश दयाल रहे लेकिन अपनी टीम के लिए विलेन बनने से पहले उन्होंने एक गजब का कैच पकड़ा था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 09, 2023 • 20:28 PM
Cricket Image for गुजरात के लिए विलेन बनने से पहले, यश दयाल ने पकड़ा था ये गज़ब का कैच
Cricket Image for गुजरात के लिए विलेन बनने से पहले, यश दयाल ने पकड़ा था ये गज़ब का कैच (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में रिंकू सिंह की करिश्माई पारी के चलते केकेआर ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 29 रन की जरूरत थी लेकिन रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस पारी के बाद रिंकू तो दुनिया के लिए हीरो बन गए लेकिन पांच छक्के लुटाने वाले यश दयाल सोशल मीडिया पर विलेन बन गए हैं।

यश दयाल ने इस मैच में चार ओवरों में 69 रन लुटाए और आखिरी ओवर में 5 छक्के देकर अपनी टीम की हार का कारण बन गए। हालांकि, आपको ये भी बता दें कि इस मैच का विलेन बनने से पहले यश दयाल ने एक कमाल का कैच भी पकड़ा था और मैच के आखिरी ओवर से पहले वो अपनी टीम के लिए हीरो से कम नहीं थे।

Trending


यश दयाल ने ये असंभव कैच लपककर केकेआर के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पवेलियन की राह दिखाई। यश दयाल का ये कैच तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला जब मोहम्मद शमी की शॉट बॉल पर गुरबाज ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ जिसके चलते गेंद  30 यार्ड सर्कल में ही हवा में रही।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर श्रीकर भरत और यश दयाल दोनों ही दौड़ पड़े और दोनों टकरा गए। इस दौरान विकेटकीपर ने तो कैच मिस कर दिया लेकिन यश दयाल ने टक्कर के बावजूद इस कैच को नहीं छोड़ा और इस तरह गुरबाज की पारी का अंत हो गया। हालांकि, ये मैच पूरी दुनिया के लिए एक सबसे बड़ा उदाहरण है कि कैसे क्रिकेट का खेल आपको पल में हीरो से विलेन बना देता है। ऐसा ही कुछ यश दयाल के साथ देखने को मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement