भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पुष्टि की है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) वेस्टइंडीज के खिलाफ विंडसर पार्क में होने वाले पहल टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू करेंगे। जायसवाल बुधवार (12 जुलाई) से शुरू होने वाले इस मुकाबले में रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे और शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। रोहित ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जायसवाल स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। बता दें कि 21 साल के जायसवाल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।
रोहित ने यह भी पुष्टि की है कि भारतीय टीम पहले टेस्ट में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी।