जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ते हुए गावस्कर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में ही चौका जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
बाएं हाथ के युवा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में ही चौका जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ते हुए अपनी छाप छोड़ी। उनके इस अर्धशतक की मदद से भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। इस अर्धशतक के साथ ही जायसवाल ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बराबरी कर ली।
दूसरे दिन पारी का 33वां ओवर करने आये अल्ज़ारी जोसेफ ने दूसरी गेंद शार्ट डाली और जायसवाल ने शानदार पुल शॉट मारते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। इस अर्धशतक के साथ उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। गावस्कर ने 1971 में टेस्ट डेब्यू करते हुए अर्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा था। अब दूसरे स्थान पर जायसवाल ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है।
Trending
Maidaan Maiden Test 50* @ybj_19 has arrived!
— FanCode (@FanCode) July 13, 2023
.
.#WIvIND #INDvWIonFanCode pic.twitter.com/CSYGdDh2xA
Indians with 50+ score on Test career debut in West Indies:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 13, 2023
Sunil Gavaskar in 1971 (both innings)
Yashasvi Jaiswal in 2023#WIvIND
इस मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 64.3 ओवरों में 150 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिक अथानाज़े के बल्ले से निकले। उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौको और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने 20(46) रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट स्पिनर अश्विन ने लिए। वहीं 3 विकेट जडेजा के खाते में गये। एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन।