आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बल्लेबाज़ों ने खराब बल्लेबाज़ी की और गिरते-पड़ते फाफ डू प्लेसिस की टीम 157 तक पहुंचने में सफल रही। 158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने जिस तरह से शुरुआत की उससे पता चल गया कि ये मैच 20 ओवर तक तो नहीं चलने वाला।
आरसीबी के लिए राजस्थान की पारी का पहला ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे और सामने युवा यशस्वी जायसवाल बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कम से कम पहला ओवर तो यशस्वी संभलकर खेलेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया और पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज को अपनी बैटिंग से हिला डाला।
यशस्वी जायसवाल ने सिराज के पहले ओवर में दो छक्के और 1 चौका लगाकर 16 रन बटोरे और राजस्थान के लिए तूफानी शुरुआत की। इस ओवर में सिराज ने शॉर्ट गेंद डालने की कोशिश की लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी और जब गेंद आगे डाली तो दिशा से भटक गए और यशस्वी ने उस गेंद को भी चार रन में तब्दील कर दिया।