India vs England 5th Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत पर दूसरी पारी में 49 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। 44 गेंदों में जड़े गए अपने अर्धशतक के दौरान जायसवाल को दो जीवनदान भी मिले जब इंग्लैंड के फील्डरों ने उनके आसान से कैच छोड़ दिए।
जायसवाल का कैच दो बार छूटा, 20 रन पर हैरी ब्रूक ने दूसरी स्लिप में और 40 रन पर लॉन्ग लेग पर सब्सीट्यूट फील्डर लियाम डॉसन के हाथों। जायसवाल के दोनों ही कैच बड़े आसान थे लेकिन ब्रूक और डॉसन लपक नहीं पाए।
जायसवाल ने मिले मौकों का फायदा उठाया औऱ अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया। इस मुकाबले की पहली पारी में जायसवाल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।