भारत वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा। दौरे की शुरुआत टेस्ट मैचों के साथ शुरू होगी। इसके बाद भारत वनडे और फिर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा। टेस्ट और वनडे के लिए पहले ही टीम का ऐलान हो चुका हैं। वहीं आज टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया। टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। वहीं उपकप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गयी है। आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को पहली बार टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया है। आखिरी के दो टी20 इंटरनेशनल मैच फ्लोरिडा में होंगे। जायसवाल टेस्ट टीम में भी शामिल है।
चयनकर्ता युवा प्रतिभाओं को आज़माना चाहते थे और इसी वजह से सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानें वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। संजू सैमसन और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है। उम्मीद की जा रही थी कि आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को मौका मिलेगा लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
India's T20I squad: Ishan Kishan (wk), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Tilak Varma, Surya Kumar Yadav (VC), Sanju Samson (wk), Hardik Pandya (C), Axar Patel, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Umran Malik, Avesh Khan, Mukesh Kumar.
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानें वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज नए बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के तहत चुनी जाने वाली पहली टीम है। आपको बता दे कि अगरकर को मंगलवार को मुख्य चयनकर्ता के पद पर नियुक्त किया गया था। आपको बता दे कि टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में 3 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 6 और 8 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में होंगे। वहीं चौथा और 5वां मैच क्रमशः 12 और 13 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।