यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कितने प्रभावशाली है ये बात किसी से छुपी नहीं है। हालांकि वो कई बार अपना विकेट विपक्षी टीम को गिफ्ट में देकर चले जाते है। इसी चीज की झलक उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट में दिखाई। वो स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
भारतीय पारी का 18वां ओवर करने आये एजाज ने दूसरी गेंद लेग स्टंप की ओर डाली। यशस्वी ने इस गेंद पर रिवर्स स्वीप का प्रयास किया लेकिन बुरी तरह विफल रहे। गेंद उनसे दूर चली गई और लेग स्टंप से जा टकराई। जायसवाल को ये शॉट खेलने की जरुरत नहीं थी। वो एक बार फिर सेट होकर अपना विकेट जल्दबाजी में खो बैठे और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। उन्होंने 52 गेंद में 4 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 1, 2024
फिलहाल भारतीय टीम पहले दिन स्टंप्स तक 19 ओवर में 86 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर गहरे संकट में है। स्टंप्स के समय शुभमन गिल 31(38) और ऋषभ पंत 1(1) रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित शर्मा 18(18) रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हो गए। कोहली 4(6) के निजी स्कोर पर रन आउट और नाइटवॉचमैन मोहम्मद सिराज गोल्डन डक पर एजाज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। मेजबान भारत अभी भी कीवी टीम से 149 रन पीछे हैं।