यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, 82 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर किया कमाल Images (Twitter)
6 दिसंबर। पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर यासिर शाह ने अबूधाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक खास कमाल कर दिखाया है।
यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यासिर शाह ने ऐसा कमाल केवल 33 टेस्ट मैच में कर दिखाया है। स्कोरकार्ड
यासिर शाह ने इस मामले में क्लैरी ग्रिमेट और अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया। क्लैरी ग्रिमेट ने 36 टेस्ट मैच में 200 विेकेट लेने में सफल रहे थे। स्कोरकार्ड
Fastest to 200 Test wickets (in matches):
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 6, 2018
33 YASIR SHAH
36 Clarrie Grimmett
37 R Ashwin
38 Dennis Lillee, Waqar Younis
39 Dale Steyn#PakvNZ