यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, 82 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर किया कमाल
6 दिसंबर। पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर यासिर शाह ने अबूधाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक खास कमाल कर दिखाया है। यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज...
6 दिसंबर। पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर यासिर शाह ने अबूधाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक खास कमाल कर दिखाया है।
यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यासिर शाह ने ऐसा कमाल केवल 33 टेस्ट मैच में कर दिखाया है। स्कोरकार्ड
Trending
यासिर शाह ने इस मामले में क्लैरी ग्रिमेट और अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया। क्लैरी ग्रिमेट ने 36 टेस्ट मैच में 200 विेकेट लेने में सफल रहे थे। स्कोरकार्ड
Fastest to 200 Test wickets (in matches):
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 6, 2018
33 YASIR SHAH
36 Clarrie Grimmett
37 R Ashwin
38 Dennis Lillee, Waqar Younis
39 Dale Steyn#PakvNZ
इसके साथ - साथ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट 37 टेस्ट मैच खेलकर चटकाए थे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यासिर शाह ने अबतक दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 विकेट चटका लिए हैं। स्कोरकार्ड
Yasir Shah breaks over 80 years old record of Clarrie Grimmett to become the fastest bowler to reach 200 wickets in Test cricket history.
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) December 6, 2018
Records page: https://t.co/Ck9ET2hC1D#PakvNZ