Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: जीता हुआ मैच हारने के बाद डेविड वॉर्नर हुए निराश, बोले इस तरह की हार चुभती है

सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को आईपीएल-13 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीतती दिख रही थी, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने बाजी पलट दी और हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली।  इस हार से निराश हैदराबाद के कप्तान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 25, 2020 • 10:11 AM
Yeah it hurts a lot says Sunsrisers Hyderabad skipper David Warner
Yeah it hurts a lot says Sunsrisers Hyderabad skipper David Warner (Image Credit: BCCI)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को आईपीएल-13 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीतती दिख रही थी, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने बाजी पलट दी और हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली।  इस हार से निराश हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उनकी टीम को यह हार भूल आगे बढ़ना होगा। हैदराबाद ने पंजाब को 126 रन ही बनाने दिए थे, लेकिन हैदराबाद यह स्कोर भी हासिल नहीं कर पाई।

मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "हां, इस तरह की हार चुभती है। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हमें जो शुरुआत मिली उसके बाद हम राह भटक गए। निराशाजनक।"

Trending


उन्होंने कहा, "हमें लगा था कि यह विकेट स्पिन होगी इसलिए इस पर खेलना मुश्किल होगा। हमने नई गेंद से अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत में विकेट नहीं ले सके। इस मैच को भूल आगे बढ़ने की जरूरत। हमें अगले मैच में शुरू से शुरुआत करनी है।"

सनराइजर्स हैदराबाद की 11 मैचों में यह सातवीं हार है और इसके साथ ही वह पॉइंट्स टेबल पर एक स्थान के नुकसान के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। इससे हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement