भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। उन्हें लगता है कि भारतीय टीम अच्छा खेलते हुए आगे बढ़ रही है। ऐसे में ना तो प्लेयर्स को गालियां देनी चाहिए और ना ही कोच के बारे में कुछ कहना चाहिए।
गंभीर को लीड्स में शुरुआती टेस्ट में टीम के खराब प्रदर्शन और लंबे प्रारूप में उनके हालिया रिकॉर्ड को लेकर काफी आलोचना, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ा। लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम ने कुछ बदलाव किए और बर्मिंघम में 336 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
भारतयी टीम की इस जीत के बाद योगराज ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "आपने देखा होगा कि भारतीय खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं। खिलाड़ियों को कभी भी गाली नहीं देनी चाहिए, जैसे कि उन्हें हटा दो, उन्हें क्यों लिया गया, वो इसके लायक नहीं हैं, खिलाड़ी से कुछ नहीं कहा जाना चाहिए।"
#WATCH | Chandigarh: On India's victory against England in the 2nd Test in Birmingham, former Indian cricketer Yograj Singh says, "Indian players are consistently growing and improving their game. We will support them always... Gautam Gambhir, Yuvraaj Singh, and Rahul Dravid are… pic.twitter.com/568dZJWfJA
— ANI (@ANI) July 7, 2025