VIDEO: घायल होकर बीच पिच पर गिरा बल्लेबाज, विपक्षी टीम ने नहीं किया रन आउट
इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मुकाबले में जो रूट की कप्तानी वाली यॉर्कशायर की ओर से अलग ही खेल भावना देखने को मिला। इस मैच में यॉर्कशायर द्वारा दिए गए 129 रनों के
इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मुकाबले में जो रूट की कप्तानी वाली यॉर्कशायर की ओर से अलग ही खेल भावना देखने को मिला।
इस मैच में यॉर्कशायर द्वारा दिए गए 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाशायर को आखिरी 18 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी और तब क्रीज पर ल्यूक वेल्स और और स्टीवन क्रॉफ्ट मौजूद थे। 18वें ओवर की पहली गेंद पर ल्यूक वेल्स ने एक शॉट खेला जो मिड ऑफ पर गई। दोनों ही बल्लेबाज रन के लिए भागे लेकिन दूसरे छोर पर खड़े स्टीवन क्रॉफ्ट बीच पिच पर ही गिर पड़े और वो उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिसकी वजह से वो उठ नहीं पाए और नहीं दौड़ पाए।
Trending
हालांकि सभी यह सोच रहे थे कि क्रॉफ्ट के गिरने का फायदा उठाकर यॉर्कशायर की टीम उन्हें रन आउट कर देगी लेकिन यॉर्कशायर के कप्तान जो रूट ने उन्हें रन आउट देने से मना कर दिया और साथ ही उस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया। अब यॉर्कशायर की पूरी टीम को इस बेहतरीन खेल भावना के लिए खूब वाहवाही मिल रही है।
Lancashire batsman Steven Croft went down in between the wickets while running during a game against Yorkshire in Vitality T20 Blast, Yorkshire decided to not run him out. pic.twitter.com/JuaRLT0LSa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 18, 2021
स्टीवन क्रॉफ्ट ने इस मैच में नाबाद 26 रनों की पारी खेली और टीम ने 19 ओवर ही 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।