बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के हाथों 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हारी। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम की आलोचना की थी।
आलोचना का कारण यह भी था कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दोयम दर्जे टीम से हार गई। अख्तर ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया वो काफी बचकाना था और टीम के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदार तरीके से बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के नए और युवा गेंदबाजों के सामने वो संघर्ष करते हुए नजर आए। अख्तर ने इसके बाद यह भी कहा था कि वर्तमान में पाकिस्तान की टीम में कोई भी स्टार खिलाड़ी नहीं है।
लेकिन अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शोएब अख्तर की बातों का जवाब देते हुए कहा है कि टीम के खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया है और वह पूर्व गेंदबाज की बातों का कोई भी जवाब नहीं देना चाहते।