विराट कोहली, धोनी ()
1 सितंबर कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे मैच धोनी के वनडे करियर का 300वां मैच खेला। धोनी ने ऐसा कर वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इसके अलावा चौथे वनडे में टॉस से पहले महान धोनी को टीम के साथियों ने एक खास गिफ्ट भी दिया।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
धोनी को उनके 300वें वनडे मैच खेलने के लिए टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने मिलकर एक मोमेंटो गिफ्ट किया जिसे कप्तान कोहली ने अपने हाथों से धोनी को दिया। धोनी को मोमेंटो गिफ्ट करते वक्त कोहली बेहद ही भावूक हो गए और उन्होंने यहां तक कह डाला कि आप हमेशा टीम के कप्तान रहोगें।