यूनुस खान बने पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज
13 अक्टूबर, अबू धाबी (Cricketnmore) । अबू धाबी में चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के लैंजेंड बल्लेबाज यूनुस खान पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यूनुस
13 अक्टूबर, अबू धाबी (Cricketnmore) । अबू धाबी में चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के लैंजेंड बल्लेबाज यूनुस खान पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यूनुस खान ने अब तक 102 टेस्ट मैचों में 181 पारी में 8836 रन बना लिए हैं जिसमें 30 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है।
यूनुस खान का बल्लेबाजी औसत 54.20 का रहा है। यूनुस खान से पहले जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज थे। मियांदाद ने 124 मैचों में 8832 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर इंजमाम उल हक हैं जिन्होंने 119 टेस्ट मैचों में 8829 रन बनाए थे।
Trending
लाइव स्कोर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
आपको बता दें कि यूनुस खान ने 26 फरवरी 2000 को श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी तब से लेकर आजतक यूनुस खान पाकिस्तान के टीम के शानदार पारियां खेलते आ रहे हैं। यूनुस खान ने टेस्ट क्रिकेट में एक तिहरा शतक भी जमा चुके हैं। 21 फरवरी 2009 को यूनुस खान ने कराची में श्रीलंका के खिलाफ 313 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक अब यूनुस खान से 10,000 टेस्ट रन बनानें की आशा कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए अभी तक कोई भी बल्लेबाज 10,000 टेस्ट रनों के मैजिक आंकड़े को पा नहीं पाए हैं। वनडे में पाकिस्तान के तरफ से केवल इंजमाम उल हक ही अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10,000 रन बना पाए हैं।