Advertisement
Advertisement
Advertisement

युनूस खान 9,000 टेस्ट रन बनानें वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने

24 अक्टूबर, दुबई (Cricketnmore) । पाकिस्तान के लैंजेंड बल्लेबाज युनूस खान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करने के दौरान अपने टेस्ट करियर में 9,000 रन पूरे कर लिए। पाकिस्तान के तरफ से ऐसा करने वाले युनूस खान पहले बल्लेबाज

Advertisement
Younis Khan Becomes First Pakistan Batsman to Reac
Younis Khan Becomes First Pakistan Batsman to Reac ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2015 • 01:04 PM

24 अक्टूबर, दुबई (Cricketnmore)। पाकिस्तान के लैंजेंड बल्लेबाज युनूस खान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करने के दौरान अपने टेस्ट करियर में 9,000 रन पूरे कर लिए। पाकिस्तान के तरफ से ऐसा करने वाले युनूस खान पहले बल्लेबाज बन गए हैं तो साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में इस मुकाम को पाने वाले 14वें बल्लेबाज बनें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2015 • 01:04 PM

इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में हो रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन युनूस खान ने इस कारनामें को मुकम्मल किया। इस रिकॉर्ड के साथ ही युनूस खान पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले जावेद मियांदाद ने 124 टेस्ट मैच खेलकर 8,832 रन बनाए थे। युनूस खान ने 103 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाम को छुआ है।

Trending


यूनुस खान बने पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज


युनूस खान टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारी खेलकर तेजी से 9,000 रन बनानें वालों में सातवें नंबर हैं, पहले नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन 172 पारियों में पूरा किया था। तो वहीं सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर इस हैरत भरे आंकड़ें को पाने वालों में युनूस श्रीलंका के कुमार संगाकारा के साथ पहले नंबर पर हैं। संगाकारा ने भी 103 टेस्ट मैच खेलकर 9000 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाया था।

फोटो- ट्विटर

Advertisement

TAGS
Advertisement