Advertisement

OMG: धोनी और युवराज सिंह के भविष्य को लेकर सुनाया गया फैसला

25 जून, पोर्ट ऑफ स्पेन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएगा। एक तरफ जहां कयास लगाए जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में भी बारिश का खतरा हो सकता

Advertisement
धोनी, युवराज सिंह
धोनी, युवराज सिंह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 25, 2017 • 05:00 PM

25 जून, पोर्ट ऑफ स्पेन (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएगा। एक तरफ जहां कयास लगाए जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच में भी बारिश का खतरा हो सकता है जिससे फैन्स को काफी निराशा मिलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 25, 2017 • 05:00 PM

PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Trending

इसके अलावा कोहली एंड कंपनी की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा जोरो पर है। जहां सभी की निगाहें युवराज सिंह के फॉर्म पर है तो वहीं टीम के लिए बल्लेबीज कोच की भूमिका निभाने वाले संजय बांगड़ ने दूसरे वनडे में टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर बाते कही है। कुंबले के नहीं रहने को लेकर संजय बांगड़ का कहना है कि टीम को थोड़ा सा नुकसान जरूर हुआ है लेकिन टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से सकारात्मक है। बांगड़ का कहना है कि प्रोफेशन लेवल पर आपको ये सभी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होता है। कहीं भी एक जैसा माहौल नहीं होता है बदलाव होते रहते हैं। ऐसे में हमें आगे के बारे में सोचना है और अपने खेल के बारे में फोकस करना है।

इसके अलावा संजय बांगड़ ने आगे कहा है कि टीम में युवराज और धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिससे टीम का मनौबल हमेशा पॉजीटीव रहता है। भारतीय टीम में कोहली, धोनी और युवराज ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनके पास 700 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच का अनुभव है। कब तक खेलेगें धोनी और युवराज सिंह, जानिए खुलासा आगे क्लिक करके►

PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इसके साथ - साथ धोनी और युवराज को लेकर हो रही नकारात्मक बातों को लेकर बांगड़ का कहना है कि दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए काफी दिनों से खेल रहे हैं। बांगड़ का कहना है कि यदि आप फिट है और टीम के लिए योगदान देने में समर्थ हैं तो आपकी जगह टीम में तब तक बनी रहेगी। बांगड़ ने कहा कि आपने पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को हुए मैच में देखा था कि अनुभव ने कितना काम किया था। आखिरी 8 ओवर में हमारी टीम ने 108 रन जोड़े थे और ये मुश्किल तभी हो पाया क्योंकि युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे।

PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इसके अलावा बांगड़ ने कटक में युवी और धोनी की बल्लेबाजी का उदाहरण देते हुए कहा कि ये अनुभव का ही कमाल थी कि भारत की टीम 360 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी। धोनी और युवराज खुद को इसी तरह से मोटीवेट और फिट रख पाए तो यकिनन ये दोनों काफी दिनों तक खेलते रहेगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement