पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कपिल शर्मा के शो में युवराज ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऐसी नकल उतारी कि दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। शो में मौजूद बाकी गेस्ट और फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। फैंस के लिए यह पल क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था।
दरअसल, नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ मेहमान बनकर पहुंचे थे। शो की शुरुआत से ही हंसी-मजाक का माहौल बना रहा, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब युवराज सिंह ने विराट कोहली की नकल उतार दी।
शो के दौरान दर्शकों में विराट कोहली से मिलते-जुलते दो फैंस नजर आए। इसे देखकर कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक तो बिल्कुल विराट जैसा दिखता है, जबकि दूसरा ऐसा लग रहा है जैसे पानी में भीगकर बाहर आया हो। कपिल की इस बात पर पूरा स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठा।