इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय फैंस को डराने का काम किया है। युवी ने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं है कि भारत घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीत पाएगा। युवी का ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर कुछ फैंस युवी को ट्रोल कर रहे हैं जबकि कुछ फैंस इस बात पर अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं।
यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बसु' पर बोलते हुए युवी ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे भरोसा नहीं है कि वो (टीम इंडिया) वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं या नहीं। हां, मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत जीतेगा। मैं भारतीय टीम के मध्यक्रम में चोटों को लेकर काफी चिंताएं देख रहा हूं। भारत को वर्ल्ड कप नहीं जीतते देखना निराशाजनक है लेकिन जो है ऐसा ही है।''
उन्होंने इस बात पर भी कोई आपत्ति नहीं जताई कि ये कॉम्बिनेशन ही है जो भारतीय टीम को निराश कर रहा है। युवी ने आगे बोलते हुए कहा, “हमारे पास एक समझदार कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्हें अपना संयोजन सही करना चाहिए। हमें तैयार होने के लिए कुछ मैचों की आवश्यकता है। हमारे पास 15 खिलाड़ियों की टीम चुनने के लिए कम से कम 20 खिलाड़ियों का एक पूल होना चाहिए।”
Yuvraj Singh Is Not Very Hopeful Of India's Chances In The World Cup!#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma #WorldCup2023 pic.twitter.com/UxsUqG1PI6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 11, 2023